Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

ऋतिक रोशन के पास फोटोशूट के पैसे नहीं थे:दूसरे डायरेक्टर्स के पास ऑडिशन देते थे, पिता ने कहा था अपने दम पर करियर बनाओ

Share News

अपनी डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से पहले ऋतिक रोशन डायरेक्टर के पास जाकर ऑडिशन देते थे। एक बार जब वे शेखर कपूर की फिल्म ‘ता रा रम पम पम’ के लिए ऑडिशन देने गए और यह बात राकेश रोशन को पता चली तो उन्होंने ऋतिक रोशन को डांट लगाई थी। उन्होंने ऋतिक रोशन को डांटते हुए कहा था कि ऐसी चीजें मत करो। ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ कृष 4’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए ऋतिक डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। न्यू जर्सी में मीट एंड ग्रीट इवेंट के दौरान ऋतिक ने बताया कि वे इस बात को लेकर थोड़ा नर्वस महसूस कर रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। ऋतिक रोशन ने बताया कि एक्टर के रूप में करियर शुरू करना उनके लिए आसान नहीं था। उनके पिता राकेश रोशन ने उनसे कहा था कि वे अपना जीवन स्वयं बनाएं और उनसे फिल्म बनाने की उम्मीद न करें। ऋतिक यह जानते हुए बड़े हुए कि उनके पिता उनके लिए फिल्म बनाने के लिए कभी भी अपने काम से समझौता नहीं करेंगे। उन्हें वाकई उसके लायक होना था। ऋतिक रोशन ने बताया- एक समय ऐसा भी आया जब मुझे लगा कि मैं इसके लायक नहीं हूं। मैं बाहर जाकर ऑडिशन देता था। मैं अपने दोस्त डब्बू रत्नानी के पास गया और फोटो सेशन किया। मेरे पास उसे देने के लिए पैसे नहीं थे, मैंने कहा कि अगर मैं एक्टर बनने के बाद कुछ अच्छे पैसे कमा लूंगा, तो मैं तुम्हें पैसे वापस कर दूंगा, उसने कहा कि इसकी चिंता मत करो। एक्टर ने आगे बताया- मैंने कई फिल्म निर्माताओं के लिए ऑडिशन दिया और उनमें से एक शेखर कपूर भी थे। वह ‘ता रा रम पम पम’ फिल्म के लिए मेरा ऑडिशन ले रहे थे। तभी मेरे पिताजी को पता चला, उन्होंने ऑडिशन के दौरान मुझे फोन किया और वापस बुला लिया। हालांकि, वह फिल्म नहीं बनी। मुझे लगता है कि मेरे पिता को इस बात का दुख था कि कोई और उनके बेटे को लेकर फिल्म बनाने जा रहा है। उसके बाद उन्होंने मुझे लेकर ‘कहो ना प्यार है’ शुरू की। ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘ वॉर 2′ 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक ने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर किया है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। जबकि इसके पहले पार्ट को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। ‘वॉर 2’ के अलावा ऋतिक फिल्म ‘कृष 4’ में भी नजर आएंगे, इस फिल्म का डायरेक्शन ऋतिक खुद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *