डॉ राजकुमार (डी. यू. एम) ने कहा कि पीपली एक छोटा सा मसाला होते हुए भी अपने अंदर अनेक औषधीय गुण समेटे हुए है. यह न केवल पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करती है बल्कि नींद की समस्या, सर्दी-खांसी, भूख की कमी और इम्यून सिस्टम को दुरुस्त करने में भी कारगर है.