Bihar Weather : “घर से बाहर नहीं निकलें लोग”- आज शाम इतने बजे तक बिहार के सभी जिलों को अलर्ट, वज्रपात का डर
Share News
Bihar News : पटना, मुजफ्फरपुर, गया, औरंगाबाद, वैशाली समेत राज्य के ज्यादातर जिलों में आज बारिश हो रही है। कल आठ जिलों में वज्रपात से 22 की जान गई थी। आज भी कई जिलों में ठनका गिरने की सूचना आई है। मौसम पूर्वानुमान भी पढ़ें यहां।