Wednesday, July 23, 2025
Latest:
crime

मुंबई के चेंबूर में बाइक सवार हमलावरों ने व्यापारी को गोली मारी, इलाके मं बढ़ रहा है अपराध

Share News
मुंबई के चेंबूर इलाके में काफी समय से अपराधिक घटानाएं बढ़ गयी है। चाकू चलाना, गोलीबारी की खबरों में काफी ज्यागा इजाफा हुआ है। लोगों इस तरह के अपधारों के बढ़ने के बाद काफी ज्यादा परेशान हैं। ताजा खबर में एक बार फिर से गोलीबारी की वारदात सामने आयी हैं। मुंबई के चेंबूर इलाके में एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी, जब मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने डायमंड गार्डन के पास 50 वर्षीय बिल्डर पर गोलियां चलाईं। पीड़ित सदरुद्दीन खान, जिसे सदरू के नाम से भी जाना जाता है, गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे ज़ेन अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
 

इसे भी पढ़ें: Air India Express के पायलट को कॉकपिट में हुई उल्टी, दिल्ली में फ्लाइट लैंड करने के बाद कार्डियक अरेस्ट से मौत, हाल ही में हुई थी शादी

पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया कि खान कथित तौर पर तेल माफिया से जुड़ा हुआ है और उसके खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से तेल चोरी और उससे जुड़े अपराध शामिल हैं।
गोलीबारी उस समय हुई जब खान सायन-ट्रॉम्बे हाईवे पर एक काले रंग की गाड़ी में सवार होकर बेलापुर स्थित अपने घर जा रहा था। चेंबूर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की पहचान करने के प्रयास में इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जांच जारी है।
 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश : नवरात्रि के दौरान 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने शक्तिपीठों के दर्शन किए

सीपी जोन 6 नवनाथ धवले ने बताया, “रात करीब 10 बजे डायमंड गार्डन सिग्नल पर गोलीबारी की घटना सामने आई है… जब एक कार सिग्नल पर रुकी तो दो बाइक सवारों ने कार में बैठे व्यक्ति पर फायरिंग कर दी। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब वह खतरे से बाहर है…”

#WATCH | Mumbai: Search and cordon operation is underway after a firing incident was reported in the Signal area near Diamond Garden (Acharya Udyan) in Chembur. pic.twitter.com/uYPZTsNElu

— ANI (@ANI) April 9, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *