Monday, July 21, 2025
Latest:
International

पोलैंड में PM मोदी का सेरिमोनियल वेलकम:राष्ट्रगान की धुन के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया; PM टस्क होस्ट करेंगे लंच

Share News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 2 दिन के पोलैंड दौरे पर हैं। गुरुवार को राजधानी वॉरसॉ में आज उनका सेरिमोनियल वेलकम हुआ। यहां भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ की धुन के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मोदी कुछ देर में पोलैंड के PM डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। टस्क PM मोदी के लिए लंच भी होस्ट करेंगे। शाम को राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मिलने के बाद मोदी ट्रेन के जरिए यूक्रेन रवाना होंगे। इससे पहले बुधवार को शाम करीब साढ़े 5 बजे मोदी पोलैंड पहुंचे थे। यहां भारतीय समुदाय ने होटल में उनका स्वागत किया। इसके बाद PM मोदी ने जामनगर के ‘जम साहिब’ महाराज दिग्विजय सिंहजी जडेजा के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। PM मोदी ने रात करीब 11 बजे भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। PM मोदी ने कहा, “45 साल बाद कोई भारतीय PM पोलैंड आया है। कुछ अच्‍छे काम मेरे नसीब में ही लिखे हैं। पहले की सरकारों की नीति रहती थी कि दूरी बनाए रखो। हमारी नीति यह है कि हमें सभी देशों से करीबी रिश्ते बनाए रखने हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *