Saturday, April 19, 2025
Latest:
Sports

खराब फील्डिंग के कारण हारी CSK:पंजाब किंग्स ने 18 रन से हराया; प्रियांश आर्या ने 39 बॉल पर सेंचुरी लगाई

Share News

चेन्नई सुपर किंग्स को धीमी बैटिंग और खराब फील्डिंग के कारण 18वें IPL सीजन में चौथी हार का सामना करना पड़ा। टीम को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स ने 18 रन से हरा दिया। महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब ने पहले खेलते हुए 219 रन बनाए। CSK 201 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए युवा प्रियांश आर्या ने 39 बॉल पर शतक लगाया। शशांक सिंह ने 52 और मार्को यानसन ने 34 रन बनाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए। चेन्नई से डेवोन कॉन्वे ने फिफ्टी लगाई। रचिन रवींद्र ने 36 और शिवम दुबे ने 42 रन बनाए। पढ़ें मैच अपडेट्स… 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच पंजाब किंग्स के लिए युवा बैटर प्रियांश आर्या ने 39 बॉल पर शतक लगाया। उनके सामने एक समय टीम ने 83 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। प्रियांश फिर भी एक एंड अटैकिंग शॉट्स खेलते रहे। उन्होंने 7 चौके 9 छक्के लगाकर 103 रन बनाए। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच चेन्नई सुपर किंग्स से ओपनिंग बैटर डेवोन कॉन्वे ने फाइट दिखाई। उन्होंने 49 बॉल पर 69 रन की पारी खेली, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया गया। उनकी जगह रवींद्र जडेजा ने ली। कॉन्वे ने भी पूरी टीम की तरह बेहद धीमे बैटिंग की। 4. टर्निंग पॉइंट 220 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी CSK ने बैटिंग पिच पर बेहद धीमे बैटिंग की। टीम से एमएस धोनी ही 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना सके। हालांकि, उन्होंने भी 27 रन ही बनाए। उनके अलावा कोई भी बैटर 160 प्लस के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सका। 5. पर्पल और ओरेंज कैप किसके पास? चेन्नई के नूर अहमद 11 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किए हुए हैं। वहीं लखनऊ के निकोलस पूरन 288 रन बनाकर ओरेंज कैप लीडरबोर्ड में टॉप पर हैं। पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट्स लेकर दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर हैं। देखें पॉइंट्स टेबल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *