Friday, July 25, 2025
Sports

गली क्रिकेट से शुरुआत, अब टीम इंडिया के लिए खेलेंगी:एमपी की शुचि का बीसीसीआई ने किया सिलेक्शन; श्रीलंका में लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी करेगी

Share News

मध्यप्रदेश के मंडला की रहने वाली शुचि उपाध्याय भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगी। बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए उनका सिलेक्शन किया है। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर शुचि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 27 अप्रैल से 7 मई तक कोलंबो में यह टूर्नामेंट खेलेगी। शुचि इस समय देहरादून में नेशनल चैलेंजर ट्रॉफी खेल रही हैं। उनके पिता सुधीर उपाध्याय ने बताया कि वह बुधवार शाम तक मंडला पहुंचेंगी। पुरुष खिलाड़ियों को फिरकी से कर चुकी परेशान
शुचि की क्रिकेट यात्रा रोचक है। उन्होंने मंडला के रामलीला मैदान नावघाट से गली क्रिकेट के साथ अपनी शुरुआत की। फिर मेकल अकेडमी में प्रैक्टिस की। वह ओपन टूर्नामेंट में पुरुष खिलाड़ियों को भी अपनी फिरकी से परेशान कर चुकी हैं। नेशनल सीनियर वुमेन टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीत चुकी हैं। विधायक और पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने शुचि को बधाई दी पिता बोले- लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी शुचि के पिता सुधीर उपाध्याय पेशे से पत्रकार हैं। उन्होंने बताया कि उसकी क्रिकेट में रुचि थी, लेकिन मंडला में लड़कियों के क्रिकेट खेलने की अलग से कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए वह लड़कों के साथ खेलती थी। लड़कों ने भी उसे सहयोग किया। उसने कई टूर्नामेंट भी खेले। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता गया। उसने ग्राउंड में लगातार परिश्रम किया। सांसद ने भी दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *