मीनू मुनीर ने सीनियर एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप:कहा- शूटिंग के दौरान शारीरिक-वर्बल शोषण हुआ, मलयाली इंडस्ट्री छोड़ने का दबाव बनाया गया
मलयाली फिल्म इंडस्ट्री बीते लंबे समय से विवादों से घिरी हुई है। कई मलयाली एक्ट्रेसेस और आर्टिस्ट ने दिग्गज अभिनेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इस मामले की जांच के लिए हेमा कमेटी बनाई गई है, जिसके बाद से ही लगातार इंडस्ट्री से जुड़े इस तरह के मामले उजागर हो रहे हैं। कमेटी बनने के बाद अब मलयाली एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने सीनियर एक्टर्स द्वारा वर्बल और फिजिकल अब्यूज किए जाने की घटना का खुलासा किया है। एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने अपने फेसबुक पेज से शोषण करने वाले एक्टर्स की तस्वीरें और नाम पोस्ट करते हुए लिखा है, मैं अपने साथ हुए वर्बल और फिजिकल अब्यूज की घटनाओं को उजागर करने के लिए ये लिख रही हूं, जिनमें एक्टर मुकेश, मनियन पिल्लू राजू, इडावेला बाबू, जयासूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन, प्रोडक्शन कंट्रोलर नोवल और विचू का हाथ है। साल 2013 में एक प्रोजेक्ट पर काम करते हुए इन लोगों ने मेरे साथ मौखिक और शारीरिक शोषण किया था। मैंने कॉर्पोरेट करने और लगातार काम करने की कोशिश की, लेकिन फिर ये बर्दाश्त से बाहर हो गया। फिर मुझ पर जबरदस्ती मलयाली फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और चेन्नई शिफ्ट होने का दबाव बनाया गया। आगे एक्ट्रेस ने लिखा है, मैंने इस शोषण के खिलाफ एक आर्टिकल में आवाज उठाई थी, जिसका टाइटल मीनू लेफ्ट मलयाली इंडस्ट्री फॉर अनेबल टू कॉर्पोरेट एंड एडजस्टमेंट था। मैं अब अपने साथ हुए शोषण और जो ट्रॉमा मैंने झेला उसके लिए न्याय की मांग करती हूं। इन लोगों के घिनोने एक्शन के लिए मैं आपसे मदद की गुहार लगाती हूं। क्यों विवादों में मलयाली फिल्म इंडस्ट्री? बताते चलें कि बीते कई सालों से रीजनल सिनेमा से जुड़ी ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें महिला कलाकारों ने खुलासे किए हैं कि फिल्मों में काम देने के बदले कई बड़े फिल्ममेकर्स ने उनसे आपत्तिजनक मांग की हैं। वहीं कुछ महिला कलाकारों ने बताया है कि शूटिंग के दौरान उनके साथ यौन शोषण किया गया है। बढ़ते मामले देखते हुए 2019 में रिटायर्ड न्यायमूर्ति हेमा की अध्यक्षता में एक 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, जो ऐसे मामले पर बारीकी से नजर रख रही थी। कमेटी का गठन होने के करीब 4 साल बाद 19 अगस्त को हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई है। रिपोर्ट आते ही कई एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए शोषण का खुलासा कर रही हैं। हाल ही में मलयाली एक्ट्रेस सोनिया मल्हार ने खुलासा किया था कि साल 2013 में फिल्म शूटिंग के दौरान एक एक्टर ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस गीता विजयन और श्रीदेविका ने भी डायरेक्टर तुलसीदास पर फिल्म शूटिंग के दौरान सेक्शुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया है। वहीं एक जूनियर आर्टिस्ट ने भी सीनियर बाबूराज पर आरोप लगाए हैं कि साल 2019 में बाबूराज ने उन्हें घर बुलाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। वेटरन मलयाली एक्टर सिद्दीकी पर भी एक एक्ट्रेस ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद उन्होंने AMMA (एसोशिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स) के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। एक्टर बाबूराज भी इस एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी हैं।