सर्व रोग निवारक है यह पेड़, कहलाता है ‘हकीम का सरदार’, जानें सेवन का तरीका
Neem Consuming Benefits: नीम औषधीय गुणों से भरपूर है और इसे ‘हकीम का सरदार’ भी कहा जाता है. साथ ही आयुर्वेद में इसे सर्व रोग निवारक की संज्ञा की दी गई है. इसकी पत्तियां, छाल, फूल और फल सभी स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं. गर्मियों में प्रतिदिन सुबह खाली पेट नीम की पत्तियों का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और सांस, डायबिटीज, पाचन, लीवर और दिल की बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है.