₹745 करोड़ का IPO लाएगी आनंद राठी शेयर-स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड:SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए; कंपनी की 54 शहरों में 90 से ज्यादा ब्रांच
आनंद राठी ब्रोकरेज ग्रुप की कंपनी आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आएगी। कंपनी ने मंगलवार को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास IPO पेपर्स दोबारा फाइल किए हैं। इस IPO का इश्यू साइज 745 करोड़ रुपए है। इससे पहले दिसंबर 2024 में SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किए थे। IPO में कंपनी 745 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। इश्यू की फेस वैल्यू 5 रुपए प्रति शेयर है। कंपनी रिटेल, HNI और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को ब्रोकरेज सर्विस प्रोवाइड करती है। इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। प्री-IPO से भी पैसा जुटाने पर विचार कर रही कंपनी कंपनी IPO से पहले प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 149 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर रही है। ऐसा होने पर प्री-IPO में जुटाई गई रकम को IPO में शामिल नए इश्यू या OFS के हिस्से से कम किया जाएगा। 333 शहरों में 1,123 से ज्यादा एजेंट्स आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड ‘आनंद राठी’ ब्रांड के अंडर ब्रोकिंग, मार्जिन ट्रेडिंग, और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की सप्लाई सर्विसेज देती है। ये सर्विस रिटेल निवेशकों, HNI, अल्ट्रा-HNI और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को दी जाती हैं। कंपनी की 54 शहरों में 90 ब्रांचों के साथ-साथ 333 शहरों में 1,123 एजेंट्स का नेटवर्क है। इसके साथ ही टियर-1, टियर-2, और टियर-3 शहरों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सर्विस प्रोवाइड करती है। एक साल में 104.77% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट कंपनी को FY24 में 77.29 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (PAT) हुआ है। ये FY23 37.74 करोड़ रुपए था। कंपनी के मुनाफे में 104.77% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू FY24 में अब तक 681.79 करोड़ रुपए रहा। ये FY23 में 467.83 करोड़ रुपए था। इसमें 45.74% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं सितंबर 2024 पहले 6 महीने में कंपनी ने 441.72 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और 63.66 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट जनरेट किया। IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।