Wednesday, April 23, 2025
Latest:
Sports

फ्लेमिंग ने बताई धोनी के निचले बैटिंग ऑर्डर की वजह:CSK कोच बोले- सर्जरी के बाद खुद को मैनेज कर रहे धोनी, लंबी बैटिंग मुश्किल

Share News

महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। IPL 2025 में धोनी CSK के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आ रहे हैं, जिसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। धोनी के निचले क्रम में आने को लेकर CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने वजह बताई हैं। फ्लेमिंग ने कहा-यह समय की बात है। एमएस इसका आकलन खुद करते हैं। उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं। वह चल तो ठीक से रहे हैं, लेकिन इसको ठीक रखना भी एक पहलू है। वह पूरी ताकत से 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इसलिए वह मैच की स्थिति का आकलन करते हैं कि वह हमारे लिए क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि मैच आज (30 मार्च) की तरह सामान्य सा है, तो वह जल्दी उतरते हैं। इसके अलावा दूसरे मौकों पर वह अन्य प्लेयर्स को सपोर्ट करेंगे और उनके लिए मौके बनाएंगे। मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बेशकीमती हैं। लीडिंग और विकेटकीपिंग के साथ उनका 9-10 ओवर में उतरना ठीक नहीं है। धोनी ने 2023 में मुंबई में कराया था ऑपरेशन
धोनी ने IPL 2023 के फाइनल के बाद 1 जून को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में घुटने की सर्जरी कराई थी। धोनी का ऑपरेशन डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने किया था। धोनी को IPL2023 शुरू होने से पहले ही घुटने में दर्द हो रहा था। वहीं गुजरात के खिलाफ IPL 2023 के पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे। गुजरात की पारी के19वें ओवर में दीपक चाहर की गेंद को रोकने के लिए धोनी ने डाइव लगाई, जिसके बाद धोनी कराहते नजर आए। उन्होंने तुरंत ही अपना पैर पकड़ लिया था। वह किसी तरह खड़े हो गए। कुछ देर धोनी परेशान नजर आए। उसके बाद उन्होंने विकेट कीपिंग जारी रखी। जिसके बाद वह पूरे सीजन घुटने में पट्टी बांधकर ग्राउंड पर उतरे थे। चेन्नई को इस सीजन लगातार दो मैचों में चेज करते हुए हार का सामना करना पड़ा
चेन्नई को इस सीजन में चेज करते हुए लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही मैचों में धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए। वहीं इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया था। इस मैच में भी धोनी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। दो गेंदों का सामना कर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। रविवार (30 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। धोनी इस मैच में भी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का भी लगाया। इससे पहले चेपॉक में 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ चेन्नई को 17 साल बाद घर पर हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम 197 रनों का पीछा कर रही थी। इस बार धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में दो छक्के भी लगाए। धोनी 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनकी पारी के बावजूद सीएसके को 50 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 2023 से पहले धोनी नंबर-3 और 4 पर आते थे बल्लेबाजी करने
2023 से पहले धोनी नंबर-3 और 4 पर बल्लेबाजी करने आते थे, लेकिन 2023 में IPL के शुरुआत से पहले ही घुटने में चोट लगने से वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आने लगे। साल 2023 से लेकर अब तक खेले गए मैचों में CSK ने रन चेज करते हुए जितने भी मैच जीते हैं, उनमें धोनी की बल्लेबाजी का योगदान न के बराबर रहा है। इस अवधि में चेज के दौरान CSK की ओर से जीते गए तीन मैचों में धोनी का योगदान सिर्फ तीन रन है। इन मैचों में धोनी ने तीन पारियों में 9 गेंदों का सामना करते हुए तीन ही रन बनाए। ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस आखिरी 30 गेंदों में CSK की बैटिंग हुई फेल:धोनी-जडेजा की धीमी बल्लेबाजी पड़ी टीम पर भारी, राजस्थान ने 6 रन से जीता मैच डेथ ओवर्स में खराब बैटिंग के कारण CSK को IPL के 18वें सीजन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। टीम को राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को गुवाहाटी में 6 रन के करीबी अंतर से हरा दिया। वनिंदू हसरंगा ने 4 विकेट लिए। वहीं नीतीश राणा ने महज 36 गेंद पर 81 रन की पारी खेली। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *