बड़े काम का है यह टेंपल फ्लावर, सर दर्द और पथरी का है असरदार दवा
Champa flower health benefits: चंपा औषधीय गुणों से भरपूर फूल है. इसका रस पथरी के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है. साथ ही मूत्र रोग में भी चंपा फायदेमंद होती है. चंपा फूल के तेल को सिर पर लगाने से तुरंत दर्द से आराम मिलता है. इसके छाल का चूर्ण शहर में मिलकार चाटने से सूखी खांसी खत्म हो जाती है. इस फूल से इत्र तैयार किया जाता है और पूजा में भी उपयोग होता है. इसलिए, चंपा को टेंपल फ्लावर भी कहस जाता है.