Friday, July 18, 2025
Latest:
Business

टेक आंत्रप्रेन्योर ने पत्नी के आरोपों को खारिज किया:लिखा- सिंगापुर और अमेरिका में जांच हुई, कोई सबूत नही मिले; पत्नी ने सेक्स प्रीडेटर बताया था

Share News

टेक आंत्रप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी धिव्या के आरोपों पर एक बार फिर सफाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया X पर कई नए सबूत साझा किए, जिसमें व्हाट्सएप चैट और कानूनी दस्तावेज शामिल हैं। ​​​​​धिव्या ने उन पर बेटे के अपहरण और सेक्स प्रीडेटर होने का आरोप लगाया था, जिसे प्रसन्ना ने सिरे से खारिज किया है। प्रसन्ना ने कहा कि सिंगापुर पुलिस ने इन सभी आरोपों की जांच की, लेकिन उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला और उन्हें सभी मामलों से बरी कर दिया गया। उन्होंने कहा- यही आरोप वॉशिंगटन में भी लगाए गए, लेकिन वहां भी अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। प्रसन्ना ने दावा किया कि उनकी पत्नी पुलिस का इस्तेमाल उन्हें परेशान करने के लिए कर रही हैं। इससे पहले 23 मार्च को प्रसन्ना ने दावा किया था कि उन्हें उनकी पत्नी और चेन्नई पुलिस परेशान कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था- मैं तलाक से गुजर रहा हूं। मैं अब चेन्नई पुलिस से भागकर तमिलनाडु के बाहर छिपा हुआ हूं। ये मेरी कहानी है। प्रसन्ना सिंगापुर बेस्ड क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL.com के फाउंडर हैं। उन्होंने रिपलिंग नाम की एक कंपनी भी बनाई है। इसकी वैल्यू 10 बिलियन डॉलर (करीब ₹85.94 हजार करोड़) है। प्रसन्ना का आरोपों पर जवाब… बेटे के अपहरण के आरोपों परः प्रसन्ना ने जवाब देते हुए उन्होंने व्हाट्सएप चैट और ईमेल दिखाए, जिसमें धिव्या खुद बेटे को लेने-छोड़ने की सहमति दे रही थीं। उन्होंने लिखा- कोर्ट के आदेश के तहत ही बेटा उनके पास आया था, जब धिव्या उसे बिना अनुमति के अमेरिका ले गई थीं। प्रसन्ना ने दावा किया कि बेटे को अमेरिका के एक सरकारी स्कूल में डाल दिया और पिता से संपर्क नहीं करने दिया। संपत्तियों को अज्ञात ट्रस्ट में ट्रांसफर करने के आरोपों परः प्रसन्ना ने दावा किया कि वे संपत्तियां (रिपलिंग के शेयर) उनके खुद के थे, धिव्या का कोई योगदान नहीं था। इस पर धिव्या से पहले ही सहमति बन गई थी, लेकिन अब दावा कर रही हैं। उन्होंने अदालत के दस्तावेज साझा किए, जिसमें दिखाया गया कि तलाक समझौते में धिव्या को हर महीने $5,000 मिलते हैं और बेटे की सभी जिम्मेदारियों का खर्चा वे उठा रहे हैं। प्रसन्ना शंकर की पूरी कहानी जो उन्होंने 23 मार्च को X पर बताई… प्रसन्ना ने कहा- बेटा सेफ है और मेरे साथ खुश है… पत्नी का दावा- बहाने से भारत बुलाया और बेटे को छीन लिया उधर पत्नी दिव्या ने दावा था कि तीन हफ्ते पहले शंकर ने उन्हें संपत्ति के बंटवारे का मुद्दा सुलझाने के बहाने भारत बुलाया और बेटे को उनसे छीन लिया। दिव्या ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे के साथ क्या हुआ, और इसीलिए मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।’ दिव्या ने दावा किया कि शंकर ने उनके बेटे का पासपोर्ट चुरा लिया है। उन्होंने कहा कि चेन्नई पुलिस उनके बेटे को वापस पाने में उसकी मदद करने की कोशिश कर रही है। दिव्या ने शंकर पर महिलाओं की गुप्त रूप से रिकॉर्डिंग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सिंगापुर पुलिस ने भी शंकर को यौन उत्पीड़न और वेश्यावृत्ति के मामले में एक बार गिरफ्तार किया था। इस कारण उन्हें कंपनी से हटाया भी गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *