हर समस्या का हल है गुड़हल! शरीर की कई बीमारियों का है इलाज, ऐसे करें इस्तेमाल
How To Use Gudhal Flower: हमारे घर की क्यारी हो या कोई गार्डन, आपको हर जगह गुड़हल का पौधा आसानी से मिल जाएगा. इसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है, जैसे जवाकुसुम या जासुन का फूल. इसके लाल और गुलाबी रंग के फूल देखने में जितने सुंदर लगते हैं, यह हमारे शरीर के लिए उतने ही फायदेमंद होते हैं. इसमें कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य को मजबूत बनाए रखने में काफी कारगर होते हैं. आयुष चिकित्सकों के अनुसार, गुड़हल के सेवन से सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं. (रिपोर्टः सौरभ वर्मा/ रायबरेली)