कमाल की हैं ये जड़ी-बूटियां, गंभीर बीमारी में झट से मिलेगी राहत
Herbs Benefits: प्रयागराज के उत्तर मध्य संस्कृतिक केंद्र में गुजरात की मशहूर आदिवासी जड़ी बूटी लगाई गई हैं, जहां मात्र डेढ़ सौ रुपए में शरीर की गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा सकता है. मंगल आदिवासी लोकल 18 के माध्यम से बताते हैं कि इस जड़ी बूटी का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, जो पेट की गर्मी ,पेट में पथरी घुटने में दर्द, माइग्रेन, डिप्रेशन जैसी बीमारियों को ठीक करती हैं.