Sunday, April 20, 2025
Latest:
Entertainment

फीस के मामले में अल्लू अर्जुन ने शाहरुख-सलमान को पछाड़ा:​​​​​​​एटली की फिल्म के लिए चार्ज करेंगे 175 करोड़, पुष्पा-2 के लिए भी वसूले थे 300 करोड़

Share News

पुष्पा-2 से बॉक्स ऑफिस के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने वाले अल्लू अर्जुन भारत के हाईएस्ट पेड एक्टर बन चुके हैं। फीस के मामले में उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सभी एक्टर्स को पीछे कर दिया है। उन्होंने अपकमिंग अनटाइटल फिल्म के लिए 175 करोड़ रुपए की डील की है। इस फिल्म को जवान डायरेक्टर एटली डायरेक्ट करेंगे। हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अल्लू अर्जुन ने अपकमिंग फिल्म के लिए प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर के प्रोड्यूसर्स से 175 करोड़ की डील लॉक की है। इस फीस के अलावा भी अल्लू अर्जुन फिल्म के प्रॉफिट में 15 प्रतिशत की भागीदारी लेंगे। इतनी बड़ी डील साइन कर अल्लू अर्जुन मॉडर्न एरा के सबसे बड़े एक्टर बन गए हैं। अगस्त से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को एटली डायरेक्ट करने वाले हैं, जिन्होंने इससे पहले शाहरुख खान को लेकर जवान बनाई थी। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने अगस्त 2025 की डेट्स दी हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त से अक्टूबर के बीच होगी। फिलहाल ये फिल्म अनटाइटल है, जिसे A6 वर्किंग टाइटल दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ये एक मसाला फिल्म होगी, जिसमें विजुअल, स्क्रीनप्ले और इंट्रोडक्शन में नयापन होने वाला है। ये एटली और अल्लू अर्जुन दोनों के लिए बड़ी फिल्म होगी। पुष्पा की कामयाबी के बाद अल्लू अर्जुन के लिए जरूरी है कि वो सही फिल्मों का चुनाव करें। A6, अल्लू के लिए अपनी जगह कायम रखने के लिए परफेक्ट फिल्म है। बताते चलें कि अब तक इस फिल्म से जुड़ी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं है। अल्लू अर्जुन की आखिरी रिलीज फिल्म पुष्पा 2 थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपए फीस मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *