Friday, July 18, 2025
Latest:
Business

इंडिया की ग्रोथ से पूरी दुनिया को फायदा होगा:बिल गेट्स ने कहा- 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र के रूप में उभरेगा

Share News

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कहा कि इंडिया की ग्रोथ से पूरी दुनिया को फायदा होगा। गुरुवार को मुंबई में एक इवेंट में बिल गेट्स ने यह बात कही है। इतना ही नहीं उन्होंने भारत के इनोवेशन की तेज गति की भी सराहना की है। बिल गेट्स ने कहा कि 2047 तक देश का विकसित राष्ट्र के रूप में उभरना न केवल भारत को बदल देगा, बल्कि दुनिया पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि फैक्ट यह है कि भारत में हेल्थ और एजुकेशन जैसे प्रमुख सेक्टरों को प्राथमिकता दी गई है, इससे बहुत सकारात्मक गतिशीलता पैदा हुई है।’ भारत के इकोनॉमिक ग्रोथ आउटलुक को आशाजनक बताते हुए गेट्स ने कहा, ‘यह एक बेहतरीन स्थिति है, जब इस बात पर बहस चल रही है कि विकास दर 5% होगी या 10%। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि यह 10% तक पहुंचेगी, लेकिन 5% से नीचे भी नहीं जाएगी। गेट्स ने भारत की AI डेवलपमेंट अप्रोच की सराहना की बिल गेट्स ने कहा कि आर्थिक विस्तार हेल्थकेयर और एजुकेशन में अधिक सरकारी निवेश को सक्षम करेगा, जिससे महत्वपूर्ण अवसर पैदा होंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर गेट्स ने कहा कि यह टेक्नोलॉजी बहुत बड़े बदलाव लाएगी। लेकिन उन्होंने इस डर को खारिज कर दिया कि AI से नौकरियां खत्म हो जाएंगी। गेट्स ने भारत की AI डेवलपमेंट अप्रोच की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत का स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार ओपन-सोर्स फाउंडेशन मॉडल को अपनाना अच्छा है, जिसमें भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी शामिल है। भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की भी तारीफ की बिल गेट्स ने आधार और UPI समेत भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की भी तारीफ की और इसे दुनिया के लिए देश के सबसे महत्वपूर्ण योगदानों में से एक बताया। गेट्स ने कहा, ‘हर बार जब मैं भारत आता हूं, तो मैं देखता हूं कि कई कंपनियां इस इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठा रही हैं। चाहे बैंकिंग हो, सरकारी लाभ हो या स्टॉक ट्रेडिंग हो। भारत में इनोवेशन मेरी अपेक्षा से कहीं ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है।’ दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं बिल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के मुताबिक इनकी नेटवर्थ 107.1 बिलियन डॉलर करीब 9.21 लाख करोड़ रुपए है। बिल गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। कंपनी में वे 2000 तक CEO के पद पर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *