UP: हंसी-मजाक से शुरुआत, देता था महंगे गिफ्ट और ये लालच; 18 माह से छात्राएं कर रही थीं प्रोफेसर की करतूत उजागर
Share News
जिस प्रोफेसर रजनीश को पुलिस ने 19 मार्च की रात में प्रयागराज से गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ छात्राएं अक्तूबर 2023 से गुमनाम लिफाफे में रखकर वीडियो, फोटो और शिकायती पत्र पुलिस के साथ साथ जिले के सभी अधिकारियों को भेज रही थी।