Wednesday, April 23, 2025
Latest:
crime

Meerut Murder: नेवी ऑफिसर की हत्या करने वाली महिला के माता पिता ने की फांसी की मांग, दामाद को याद कर आए आंसू

Share News
मेरठ में एक मर्डर हुआ है जिसमें महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी उसकी पत्नी मुस्कान ही है, जिसने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर इस कृत्य को अंजाम दिया था। 
 
इस घटना के बाद मुस्कान के माता-पिता ने अपनी बेटी को लेकर कई दावे किए है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट की मानें तो मुस्कान ने अपने माता-पिता के सामने कबूल किया कि उसने यह अपराध इसलिए किया क्योंकि उसका पति उसे ड्रग्स लेने से रोकता था। महिला के पिता ने कहा कि उसके प्रेमी ने उसके पति की हत्या करने और उसके शव को सीमेंट से भरे ड्रम में बंद करने में उसकी मदद की थी। महिला और प्रेमी का अफेयर जब से शुरू हुआ था तो उसे प्रेमी ने ड्रग्स की लत लगा दी थी।
 
इस घटना के बाद मुस्कान के पिता ने कहा कि उनकी बेटी मुस्कान रस्तोगी जीने लायक नहीं है। उसे फांसी दे दी जानी चाहिए। बता दें कि पीड़ित सौरभ राजपूत और आरोपी मुस्कान रस्तोगी का प्रेम विवाह वर्ष 2016 में हुआ था। बीते तीन साल से वो मुस्कान और पांच वर्षीय बेटी के साथ मेरठ में किराए के मकान में रहता था। पुलिस का कहना है कि सौरभ अंतिम बार चार मार्च को दिखा था। इसी दिन उसकी हत्या की गई थी। मुस्कान पर आरोप है कि हत्या करने के लिए उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला से मदद ली है।
 
बोले हत्यारी बेटी के पिता
पति की हत्या करने वाली मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी के आंसू अपने दामाद को याद करते हुए नहीं रुकते है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने उनसे कहा था कि सौरभ उसे ड्रग्स नहीं लेने देता। यही कारण था कि उसकी हत्या कर दी गई। प्रमोद रस्तोगी ने बताया, “उसने मुझसे कहा था कि वह ड्रग्स के बिना नहीं रह सकती।”
 
मुस्कान के पिता ने सौरभ को अपने बेटे जैसा बताया है। उन्होंने कहा कि मुस्कान को जीने का हक नहीं है। उसे फांसी पर लटकाना चाहिए क्योंकि उसने गलत काम किया है। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी को जीने का कोई अधिकार नहीं है। उसने मेरी बेटी के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ी है।”
 
आरोपी महिला मुस्कान की मां कविता रस्तोगी का कहना है कि उनकी बेटी ने 17 मार्च को उन्हें फोन किया था। उनके बेटी ने बताया था कि सौरभ और उसका झगड़ा हुआ है। उसने यह भी कहा कि वह उसके घर आकर उसे इस बारे में विस्तार से बताएगी। मुस्कान जब घर पहुंची तो वह अपनी मां से लिपटकर रोने लगी। जब उसकी मां ने पूछा कि क्या हुआ तो मुस्कान ने बताया कि सौरभ को उसके परिवार के लोगों ने चाकू घोंपकर मार डाला। मुस्कान के परेशान पिता ने उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला किया। रास्ते में जब प्रमोद ने मुस्कान से दोबारा पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसने और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की है।
 
मुस्कान के पिता की मानें तो कक्षा आठवीं तक मुस्कान और साहिल एक साथ पढ़ते थे। वर्ष 2019 में सोशल मीडिया के जरिए दोनों दोबारा साथ जुड़े थे। अपनी बेटी के ड्रग्स लेने के बारे में प्रमोद रस्तोगी ने कहा, “जब सौरभ दो साल पहले लंदन गया था तब तक उनकी बेटी को ड्रग्स की लत लग चुकी थी। साहिल ने उसे ड्रग्स लेने के लिए मजबूर किया था।”
 
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार किए गए मुस्कान और साहिल ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कबूल की। ​​4 मार्च की रात को मुस्कान ने कथित तौर पर सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने साहिल को अपने घर बुलाया। इसके बाद दोनों ने कसाई के चाकू से सौरभ की छाती पर वार किया और फिर उसका गला रेत दिया।
 
शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में उन्होंने उसके हाथ काट दिए, अगले दिन पास के बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदा और सौरभ के शव को ड्रम के अंदर बंद करके अपने घर में छिपा दिया। हत्या का मामला तब प्रकाश में आया जब मुस्कान के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि उनकी बेटी ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जो उन्हें उस घर तक ले गए जहां शव छिपा हुआ था।
 
दो घंटे की मशक्कत के बावजूद, पुलिस सख्त सीमेंट के कारण ड्रम को खोलने में असमर्थ रही और उसे शवगृह भेजना पड़ा, जहां शव को बरामद करने के लिए ड्रम को आखिरकार काटा गया। पुलिस ने कहा कि सौरभ ने अपने परिवार को बताया था कि वह मर्चेंट नेवी में काम करता है, लेकिन वह वास्तव में लंदन में एक बेकरी में काम करता था। यह घटना मेरठ में तब हुई जब वह हाल ही में लंदन से लौटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *