Rasha Thadani: राशा थडानी-अमन देवगन की इब्राहिम अली खान-खुशी कपूर से हुई तुलना, नेटिजन्स ने बता दी अपनी राय
Share News
हाल ही में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजन देवगन की बहन के बेटे अमन देवगन की पहली फिल्म ‘आजाद’ थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को देखकर नेटिजन्स ने उनकी तुलना इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर से की।