40 में भी दिखेंगी 28 की, बस करें इन खूबसूरत फूलों का इस्तेमाल, लीवर भी रहेगा..
क्या आप जानते हैं कि सड़क किनारे खड़े दिखने वाले सेमल के पेड़ में औषधीय गुणों का भंडार छिपा होता है? इसकी लकड़ी से नावें बनती हैं, तो इसके फूल ल्यूकोरिया, त्वचा की समस्याओं, लीवर के रोगों और खून की शुद्धता के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. आयुर्वेद में इसे अमृत समान माना गया है, जो गांठें, सूजन, खांसी और डायरिया तक का इलाज कर सकता है. अगर आप भी सेहतमंद और जवान रहना चाहते हैं, तो सेमल के इन जबरदस्त फायदों को जरूर जानें.