Tuesday, March 18, 2025
Latest:
International

ट्रम्प बोले- बाइडेन की तरफ से दिए गए क्षमादान अमान्य:बाइडेन के बेटे की फाइल फिर खुल सकती है; टैक्स चोरी का आरोप है

Share News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से दिए गए क्षमादान को अमान्य बताया। ट्रम्प ने कहा कि बाइडेन द्वारा कार्यकाल के अंतिम दिनों में दिए गए क्षमादान, जिसमें उनके बेटे हंटर बाइडेन को दिए गया क्षमादान भी शामिल है नल एंड वाइड (अमान्य) है। ट्रम्प ने कहा- बाइडेन को शायद इस बात की जानकारी भी नहीं थी उनके नाम पर किन किन डॉक्यूमेंट्स पर साइन किए जा रहे थे, क्योंकि इन पर साइन करने के लिए ऑटोपेन का इस्तेमाल किया गया था। गौरतलब है कि ऑटोपेन एक ऐसी मशीन है जो किसी इंसान के साइन की हूबहू नकल करती है। इसे खासतौर पर आधिकारिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए डिजाइन किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति दशकों से ऑटोपेन का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। ट्रम्प बोले- बाइडेन ने माफी के दस्तावेजों पर साइन नहीं किए
ट्रम्प ने आगे कहा कि नींद में सोए हुए बाइडेन ने राजनीतिक ठगों और कई अन्य लोगों को माफी दी, इसे अब प्रभावी नहीं माना जाता है, क्योंकि यह ऑटोपेन द्वारा दिया गया था। दूसरे शब्दों में जो बाइडेन ने माफी के दस्तावेजों पर साइन नहीं किए थे, सबसे जरूरी बात यह थी कि उन्हें इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था। ऐसे सभी लोग जिन्हें बाइडेन ने पद छोड़ने से ठीक पहले गलत तरीके से माफ किया था, अब जांच का सामना करेंगे। सजा मिलने से 2 दिन पहले हंटर को माफी मिली थी
जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद छोड़ने से पहले अपने बेटे हंटर बाइेडन की सजा को माफ कर दिया था। बाइडेन पर अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामला था। बाइडेन का कहना था कि उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा यकीन है, लेकिन राजनीति ने इसे गंदा कर दिया है। हंटर के मामले को देखने वाला कोई भी समझदार शख्स यह जानता होगा कि उसे सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है।​​​​​​ हंटर को पिछले साल 4 दिसंबर को सजा सुनाई जानी थी। अवैध तरीके से बंदूक खरीदने के मामले में अधिकतम 25 साल तक की जेल हो सकती थी, लेकिन सजा सुनाए जाने से ठीक 2 दिन पहले पिता बाइडेन ने अपनी राष्ट्रपति शक्तियों का इस्तेमाल कर बेटे बाइडेन को बचा लिया था। अमेरिका में राष्ट्रपति को क्षमादान के लिए कारण बताने की जरूरत नहीं
अमेरिका के राष्ट्रपति को संघीय अपराधों से संबंधित सजा को माफ करने या कम करने का संवैधानिक अधिकार है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि यह शक्ति बिना किसी सीमा के दी गई है और कांग्रेस (संसद) इसे प्रतिबंधित नहीं कर सकती है। क्षमादान एक एग्जीक्यूटिव पावर है और विवेकाधीन है, इसका मतलब है कि राष्ट्रपति अपने क्षमादान के लिए उत्तरदायी नहीं हैं और उसे क्षमादान जारी करने के लिए कोई कारण बताने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *