45 घंटे तक भूखे रहने पर क्या होता है? क्या सच में शरीर में बनता है ‘अमृत’
Share News
अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी के इंटरव्यू के लिए 45 घंटे उपवास रखा. 45 घंटे तक उपवास करने पर शरीर में अलग-अलग चरणों में बदलाव होते हैं और 45 घंटे का उपवास शरीर में ऑटोफैगी (Autophagy) की प्रक्रिया को शुरू कर सकता है.