एक ही न समझें सनग्लासेस और गॉगल्स को, जानें कौन बचाता है धूप की तेज रोशनी से?
Sunglasses VS Goggles : सनग्लासेस और गॉगल्स दोनों के अपने-अपने फायदे और इस्तेमाल हैं. जहां सनग्लासेस मुख्य रूप से धूप से बचाव के लिए होते हैं, वहीं गॉगल्स अधिक सुरक्षा और बाहरी तत्वों से बचाव के लिए डिजाइन किए गए हैं. समझदारी से इनका चुनाव करना और सही समय पर पहनना आपकी आंखों की सुरक्षा को फिक्स कर सकता है.