Metals Use in Ayurveda: आयुर्वेद में सोना, चांदी, तांबा और लोहे की भस्म का इस्तेमाल किया जाता है. इन भस्मों को आयुर्वेदिक दवाओं में मिलाया जाता है. हालांकि ये भस्म सही मात्रा में मिली हों, तभी फायदा होगा. ऐसे में आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन भस्मों का यूज करें.