Jobs

यूपी करेंट अफेयर्स – 13 मार्च:वाराणसी में अत्याधुनिक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनेगा; पीएम मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्‍मान मिला

Share News

उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 13 मार्च, 2025 के करेंट अफेयर्स- 1. प्रयागराज में बनेगा देश का पहला स्थाई कलाग्राम: 11 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में देश का पहला स्थाई कलाग्राम स्थापित करने का निर्णय लिया। 2. बलरामपुर जनपद में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन: 9 से 15 मार्च, 2025 तक बलरामपुर जनपद में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 3. वाराणसी में अत्याधुनिक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के लिए NHLML और IWAI में समझौता: 11 मार्च को राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (NHLML) और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के बीच एक MoU साइन हुआ। राष्ट्रीय 4. देश के सभी जिलों में स्थापित होगा कैंसर डे केयर सेंटर: 11 मार्च को भारत सरकार ने देश के सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। 5. नदी-क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IWAI और दिल्ली सरकार में समझौता: 11 मार्च को यमुना नदी में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण यानी IWAI और दिल्ली सरकार में समझौता हुआ। 6. भारत सरकार ने ‘JKIM’ और ‘AAC’ को गैर-कानूनी संगठन घोषित किया: 11 मार्च को भारत सरकार ने ‘जम्मू और कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन’ (JKIM)’ और ‘अवामी एक्शन कमेटी (AAC)’ को गैरकानूनी संगठन घोषित किया। अंतर्राष्ट्रीय 7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्‍मान: 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन (GCSK)’ से सम्मानित किया गया। 8. नौसैनिक अभ्यास बोंगोसागर-2025 का आयोजन: 10 से 12 मार्च, 2025 तक भारतीय और बांग्लादेश नौसेना के मध्य द्विपक्षीय युद्ध अभ्यास ‘BONGOSAGAR’-2025 का आयोजन किया गया। 13 मार्च का इतिहास: ये खबर भी पढ़ें… यूपी करेंट अफेयर्स – 12 मार्च: बलिया में बनेगा स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय का स्मारक; जस्टिस जॉयमाल्य बागची नए सुप्रीम कोर्ट जज बने उत्तर प्रदेश में जल्‍द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्‍जाम्स के लिए 12 मार्च, 2025 के करेंट अफेयर्स। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *