Thursday, March 13, 2025
Latest:
Entertainment

गोल्ड स्मगलिंग केस, कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को जमानत नहीं:सुनवाई टली; कल दोस्त अरेस्ट हुआ, पिता की भी जांच शुरू

Share News

गोल्ड तस्करी केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई है। बेंगलुरु की स्पेशल अदालत ने 14 मार्च के बाद जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। रान्या को 14 करोड़ के सोने के साथ 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। 4 मार्च को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इससे पहले मंगलवार को रान्या के दोस्त तरुण राजू को पुलिस ने अरेस्ट किया था। राजू बेंगलुरु के एट्रिया होटल के मालिक का पोता है। एक्ट्रेस के दोस्त को सोमवार को बेंगलुरु में विशेष आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे पांच दिनों के लिए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की हिरासत में भेज दिया। रान्या की शादी आर्किटेक्ट जतिन हुक्केरी से होने के बाद तरुण राजू और एक्ट्रेस के बीच मतभेद शुरू हो गया था। इसके बावजूद दोनों मिलकर सोने की तस्करी कर रहे थे। इधर, एक्ट्रेस रान्या पर एयरपोर्ट के VIP प्रोटोकॉल का फायदा उठाने का आरोप लगा है। उनके सौतेले पिता और कर्नाटक के DGP डॉ. के रामचंद्र राव पर उनकी मदद का आरोप है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) गौरव गुप्ता को DGP डॉ. के रामचंद्र राव की भूमिका की जांच करके एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा है। रान्या को 14.2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च को 14.2 किलो सोने के साथ बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने कहा- रान्या एक साल में 27 बार दुबई गईं। रान्या के खिलाफ गोल्ड स्मगलिंग का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को रान्या के लावेल रोड स्थित आलीशान अपार्टमेंट की तलाशी ली। यहां से 2.1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ रुपए नकद भी बरामद किए। एक किलो सोना पर 1 लाख रुपए मिलते थे सूत्रों का दावा है कि रान्या को हर एक किलो सोना लाने पर 1 लाख रुपए मिलते थे। इस तरह हर ट्रिप में उनकी 12 से 13 लाख रुपए की कमाई हुई। DRI अधिकारियों के मुताबिक,रान्या राव दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट के जरिए भारत लौटी थीं। 15 दिनों में 4 बार दुबई जा चुकी थीं सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनकी एक्टिविटी पर नजर रख रही थीं, क्योंकि वे पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई जा चुकी थीं। DRI की दिल्ली टीम को पहले से ही रान्या के सोने की तस्करी में शामिल होने की जानकारी थी। इसलिए 3 मार्च को उनकी फ्लाइट के लैंड करने से दो घंटे पहले ही अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *