World Glaucoma Day: आंखों के लिए जहर है काला मोतिया, इस नस में कमी है इसकी वजह
World Glaucoma Week 2025: देश में काला मोतिया के मरीजों की संख्या बढ़कर 1.20 करोड़ पहुंच गई है. ऐसे में जरूरी है कि आंखों का ठीक से ख्याल रखते हुए प्रॉपर जांच कराएं. अब सवाल है कि आखिर काला मोतिया है क्या? क्या ग्लूकोमा की रिकवरी संभव है? क्या हैं काला मोतिया के लक्षण? आइए जानते हैं इस बारे में-