किस बीमारी में कौन-सा जूस करता है काम, किससे आती है गर्मी और किससे ठंडा
Which juice works for which disease : गर्मी का मौसम आते ही लोग कई तरह के जूस का सेवन करने लगते हैं लेकिन क्या आपको पता कि किस तरह की परेशानी में कौन सा जूस पीना चाहिए. आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के अनुसार, विभिन्न बीमारियों में अलग-अलग फलों और सब्जियों के रस का सेवन करना चाहिए. जैसे भूख लगाने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए या खून साफ करने के लिए कौन सा जूस फायदेमंद होता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.