Thursday, March 13, 2025
Latest:
Sports

क्रिकेट मैच देखते वक्त 14 साल की छात्रा की मौत:कोहली के आउट होने पर आया हार्ट अटैक; फाइनल में भारत 4 विकेट से जीता

Share News

देवरिया में छात्रा की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच देखते समय मौत हो गई। विराट कोहली के आउट होने पर छात्रा को हार्ट अटैक आ गया। कोहली को 1 रन पर न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने आउट किया था। मैच के समय तख्त पर बैठी छात्रा अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गई। परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामला जिले के लार थाना के राउतपार गांव का है। विराट की बैटिंग को लेकर उत्साहित थी
राउतपार निवासी अजय पांडेय दीवानी कचहरी में वकील हैं। वह शहर में राजकीय आईटीआई के पास मकान बनाकर रहते हैं। उनकी बेटी प्रियांशी पांडेय (14) रविवार को परिवार के सदस्यों के साथ भारत-न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देख रही थी। वह मैच और विराट की बल्लेबाजी लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रही थी। आठवीं क्लास में पढ़ रही थी
प्रियांशी ने पिता से कहा कि पिता जी नेनुआ की सब्जी जिस दिन हम लोग खाते हैं, उस दिन इंडिया मैच जीत जाती है। इकलौती बेटी की इच्छा का सम्मान करते हुए पिता बाजार से नेनुआ खरीदने चले गए। घर पर नेनुआ की सब्जी बन रही थी। भारत का पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली मैदान में उतरे, लेकिन वे एक रन बनाकर आउट हो गए। इसे देख प्रियांशी अचानक बेहोश हो गई। वह तख्त से लुढ़ककर नीचे गिर गई। परिजन उसे शहर के महर्षि देवरहा मेडिकल कालेज पहुंचे। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा स्कॉलर्स सेकेंडरी स्कूल राघव नगर में आठवीं की छात्रा थी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि छात्रा पढ़ाई में अच्छी थी और शादी के दस वर्षों बाद उसका जन्म हुआ था। वह क्रिकेट प्रेमी थी। छात्रा की मौत से पूरा मोहल्ला दुःखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *