Health Tips: उत्तराखंड के बागेश्वर के पहाड़ी इलाकों में एक भरपूर मात्रा में औषधीय पौधे पाए जाते हैं.. इन्हीं पौधों में से एक खास पौधा ‘प्योंली’है. इस पौधे के फूल और पत्तियों कई घरेलू नुस्खों में काम आती हैं. साथ ही फोड़े-फुंसी, खरोंच और एलर्जी के लिए बहुत ही लाभदायक होता है.