बारहों महीने मिलने वाले इस फल का जूस पीना भी है बेहद फायदेमंद, जानें 10 फायदे
Papaya juice benefits: पपीते एक ऐसा फल है जो सालों भर मिलता है. इसे पेट के लिए बेहद ही हेल्दी फल माना जाता है. पपीते को कच्चा या पका जैसे भी खाएं, कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. साथ ही पपीते का जूस पीने से पाचन तंत्र, इम्यून सिस्टम, हार्ट को लाभ मिलता है. इसका जूस यूरिक एसिड को बढ़ने से भी रोकता है. जानिए पपीते के जूस के फायदे.