Tuesday, April 29, 2025
Latest:
Entertainment

IIFA में आज शाहरुख और माधुरी साथ डांस करेंगे:राज मंदिर में दीया कुमारी बोलीं- स्कूल बंक कर यहां फिल्म देखने आती थी

Share News

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड‌्‌र्स के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन का आगाज जयपुर में शनिवार को हो चुका है। आज (रविवार) बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित कई सालों बाद ‘दिल तो पागल है’ के गाने पर एक साथ डांस करेंगे। करीना कपूर खान, शाहिद कपूर और कृति सेनन भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इस अवॉर्ड नाइट की मेजबानी बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर और अभिनेता कार्तिक आर्यन करेंगे। आज राज मंदिर और शोले फिल्म के 50 साल होने पर आईफा के तहत स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। यहां डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा- स्कूल से बंक करके यहां फिल्म देखने आया करती थी। राजस्थान के कलाकार मंच पर परफॉर्म करेंगे
आईफा अवॉड्‌र्स में राजस्थान के 150 से अधिक लोक कलाकार मंच पर परफॉर्म करेंगे। इस ओपनिंग एक्ट में राजस्थान की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी, जिससे यहां की कला और परंपराओं को ग्लोबल मंच मिलेगा। बॉलीवुड और राजस्थान की संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा, जिससे जयपुर रोशनी और सितारों से जगमगा उठेगा। शोले और राज मंदिर को हुए 50 साल
आज आईफा के तहत राजमंदिर में सुबह 11 बजे शोले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म से जुड़े लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए। फिल्म ‘शोले’ और राज मंदिर सिनेमा घर दोनों ही इस साल अपनी गोल्डन जुबली मना रहे हैं। राज मंदिर पहुंची दीया कुमारी ने कहा- बचपन से सूरज बड़जात्या की हर फिल्म देखी है। जो फिल्में आप लोगों ने बनाई है, वो यादगार हैं। दीया कुमारी ने कहा- राजमंदिर परिवार से हमेशा नाता रहा
दीया ने कहा- मुझे याद है। मेरे पिता जी थे, तब से राज मंदिर परिवार से नाता रहा है। मैं यहां डिप्टी सीएम के नाते नहीं, बल्कि एक बेटी के तौर पर आई हूं। बहुत खुशी की बात है कि आईफा के 25 साल और राज मंदिर के 50 साल हुए हैं। मेरी बहुत यादें जुड़ी हैं। मेरी कोशिश रहती थी कि बॉक्स में मुझे जगह मिल जाए। सूरज बड़जात्या ने कहा- मैंने प्यार किया चली तो लोग बोले कबूतर हिट है
राज मंदिर पहुंचे फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या ने कहा- मेरे लिए ये बहुत इमोशनल पल है। हमारी फिल्में यहां चली हैं। मेरी सात फिल्में यहां चली हैं। मुझे याद है कि मेरी पहली फिल्म मैंने प्यार किया यहां चली तब कहा गया कि आपका कबूतर हिट है, हीरो हिट है। इस मौके पर राज मंदिर से जुड़े मैनेजमेंट ने बताया- यहां 40 फिल्में ऐसी थीं, जो 100 से ज्यादा दिन चलीं। ये भी पढ़ें… IIFA अवार्ड समारोह में 2 एक्टर्स के बीच हुई बॉक्सिंग:जयपुर में होस्टिंग को लेकर 3 कलाकारों में नोकझोंक, अमर सिंह चमकीला को बेस्ट डिजिटल अवॉर्ड इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स समारोह की शुरुआत जयपुर में शनिवार से हो गई है। 2 दिन चलने वाले इस समारोह में सीतापुरा स्थित एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में पहले दिन 8 मार्च को डिजिटल अवॉर्ड दिए गए। इसमें चमकीला को डिजिटल कैटेगरी की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। शनिवार की देर रात तक चले कार्यक्रम में स्टेज पर एक्टर- एक्ट्रेस ने जमकर मस्ती की। (पूरी खबर पढ़ें) जयपुर में शाहिद-करीना ने एक-दूसरे को गले लगाया:आईफा के स्टेज पर काफी देर बात करते रहे, आखिरी बार जब वी मेट में साथ दिखे थे जयपुर में आईफा के मंच पर सालों बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर शाहिद कपूर एक साथ दिखे। यहां दोनों न सिर्फ गले मिले, बल्कि देर तक एक-दूसरे से बातचीत करते रहे। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *