अगर काट ले मधुमक्खी, तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू उपाय, दर्द-सूजन हो जाएगा छूमंतर
Home Remedies for Bee Sting : प्रायः यह देखने को मिलता है कि ग्रामीण इलाकों में पेड़ों में कच्चे घरों में या फिर पुरानी इमारतों में मधुमक्खी के छत्ते लगे होते हैं. ऐसे में कभी-कभी मधुमक्खियां लोगों को काट भी लेती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे देशी घरेलू नुस्खे के बारे में जिसका प्रयोग करने से मधुमक्खी काटने के बाद न तो आपको सूजन आएगी और और ना ही किसी प्रकार की दिक्कत आएगी.