Thursday, March 13, 2025
Latest:
Sports

क्या 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जिता पाएंगे रोहित:पिछले साल टी-20 वर्ल्डकप जिताया, उनकी कप्तानी में भारत लगातार चौथे ICC फाइनल खेलेगा

Share News

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ICC टूर्नामेंट में लगातार चौथा फाइनल खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 9 मार्च को भारत का सामना दुबई में न्यूजीलैंड से होगा। रोहित टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में एक ही खिताब जिता सके, उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हार मिली। टीम इंडिया लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। टीम ने 2013 में खिताब जीता, लेकिन 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली। अब रोहित की कप्तानी में टीम के पास 12 साल बाद इस ICC खिताब को जीतने का मौका है। रोहित की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन… कप्तान रोहित ने 87% ICC मैच जिताए रोहित शर्मा ने 2 टी-20 वर्ल्ड कप, 1 वनडे वर्ल्ड कप, 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 1 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी की। इन 5 ICC टूर्नामेंट में भारत ने 30 मैच खेले, 26 जीते और महज 4 में टीम को हार मिली। हालांकि रोहित ने जो 4 मैच गंवाए, उनमें से 3 मुकाबले नॉकआउट स्टेज में रहे। इनमें भी 2 हार फाइनल में मिलीं। केवल 1 बार उन्हें एक ही टूर्नामेंट में 2 हार मिली, यह टूर्नामेंट 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप था। तब टीम को ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका और सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हरा दिया था। ICC टूर्नामेंट में भारत के दूसरे सफल कप्तान ICC के 4 टूर्नामेंट होते हैं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी। इनमें भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी हैं। जिन्होंने टीम को 69% मैच जिताए। उनके नाम ICC के 3 टाइटल भी रहे। रोहित मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम 1 ही टाइटल जीत सकी है। ICC वनडे टूर्नामेंट में रोहित को 93% सफलता ICC के 2 वनडे टूर्नामेंट में रोहित ने 15 बार भारत की कप्तानी की। 14 में टीम को जीत और महज 1 में हार मिली। हालांकि, यह हार 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली। जिसने भारत से घर में हुए वर्ल्ड कप को जीतने का सपना छीन लिया था। रोहित की कप्तानी में 75% वनडे जीता भारत रोहित ने 2017 में पहली बार भारत की वनडे कप्तानी की थी। उन्होंने तब से अब तक 55 मैचों में कप्तानी की और 41 में टीम को जीत दिलाई। टीम ने महज 12 मैच गंवाए। 1 मैच बेनतीजा और 1 टाई भी रहा। यानी सक्सेस रेट 75% का रहा। जीत% में भारत के सबसे सफल कप्तान रोहित ने भारत को करीब 75% वनडे जिताए। 50 से ज्यादा वनडे में भारत को लीड करने वाले कप्तानों में यह बेस्ट जीत प्रतिशत है। 68% जीत के साथ विराट कोहली दूसरे और 55% जीत के साथ एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि, धोनी इकलौते भारतीय कप्तान रहे, जिन्होंने भारत को 100 से ज्यादा वनडे जिताए। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने सभी मैच जिताए चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की। इंडिया ने पहले दोनों मैच में बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6-6 विकेट से हराया। तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने 4 स्पिनर्स खिलाए और मुकाबला 44 रन से जीता। सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ, यहां टीम ने अच्छी बैटिंग के दम पर 4 विकेट से मुकाबला जीता। चारों मैच दुबई में हुए, अब फाइनल भी दुबई में ही खेला जाएगा। अपनी कप्तानी में 5 शतक लगाए रोहित खुद की कप्तानी में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 55 वनडे में 51.70 की औसत से 2430 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए। इसमें श्रीलंका के खिलाफ लगाया दोहरा शतक भी शामिल है। उनकी कप्तानी में विराट कोहली ने 1778 और शुभमन गिल ने 1756 वनडे रन बनाए। ————————————————– चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
25 साल बाद फिर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़ेंगे IND-NZ भारत और न्यूजीलैंड 25 साल बाद फिर एक बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने वाले हैं। दोनों 9 मार्च को दुबई में खिताबी मुकाबला खेलेंगे। इससे पहले 2000 में नैरोबी के मैदान पर हुआ फाइनल न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से जीता था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *