यूपी करेंट अफेयर्स 3-8 मार्च:कथाकार उदय प्रकाश को ‘अज्ञेय स्मृति सम्मान’; मथुरा में रंगोत्सव-2025 का उद्घाटन हुआ
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16- 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा में यूपी से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न और सम-सामयिक घटनाओं से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। जानते हैं बीते हफ्ते के करेंट अफेयर्स- 1. कथाकार उदय प्रकाश को मिला ‘अज्ञेय स्मृति सम्मान-2025’ 2. मथुरा में रंगोत्सव -2025 का उद्घाटन 3. प्रो.आरके मित्तल बने BBAU के नए कुलपति 4. काष्ठकला के प्रमुख शिल्पकार पद्म श्री गोदावरी सिंह का वाराणसी में निधन 5. गोरखपुर जनपद में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन 6. गोंडा जनपद में ‘शक्ति रसोई‘ की शुरुआत 7. उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी 8. वाराणसी के डोमरी में बसेगा वन क्षेत्र 9. नोएडा फिल्म सिटी परियोजना का शुभारंभ 10. सीतापुर में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की शुरुआत 11. पीलीभीत जनपद में वन्य जीव संरक्षण हेतु ‘बाघ एक्सप्रेस’ इनके अलावा, सप्ताह के सभी परीक्षापयोगी करेंट अफेयर्स के लिए नीचे दिया pdf डाउनलोड कर सकते हैं- यूपी करेंट अफेयर्स 3-8 मार्च