चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कानपुर में पूजा-पाठ:रांची में रैना बोले- ट्रॉफी भारत आएगी; दुबई में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस भी की
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना की है। कानपुर में फैंस ने भगवान शंकर का अभिषेक करते नजर आए। उधर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने रांची ने भारतीय टीम के मुकाबले पर मीडिया से बातचीत भी की। टीम इंडिया को रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 2 पूर्व क्रिकेटर्स के बयान 1. रैना बोले- ट्रॉफी भारत ही आएगी
रांची में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा- ट्रॉफी भारत आएगी। रोहित ने टीम का अच्छा नेतृत्व किया। विराट बहुत अच्छा खेल रहे हैं…टीम को उसी संयोजन के साथ खेलना चाहिए…। 2. हरभजन बोले- टीम में बदलाव की संभावना नहीं
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने रांची में कहा- हम सभी चाहते हैं कि ट्रॉफी भारत में आए…मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई बदलाव होगा और मुझे उम्मीद है कि परिणाम भी वही होगा, परिणाम भारत के पक्ष में होगा…। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल 9 मार्च को
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल में फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। —————————— चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… रोहित की कप्तानी में लगातार चौथा ICC फाइनल खेलेगा भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ICC टूर्नामेंट में लगातार चौथा फाइनल खेलेगी। रोहित टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में एक ही खिताब जिता सके, उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हार मिली। टीम इंडिया लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। अब रोहित की कप्तानी में टीम के पास 12 साल बाद इस ICC खिताब को जीतने का मौका है। पढ़ें पूरी खबर