RBI ने अजीत जोशी को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया:IIT मद्रास से PhD हैं, 30 साल का वर्क एक्सपीरियंस; जानें कंप्लीट प्रोफाइल
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने 5 मार्च, 2025 से डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी को नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर यानी कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। इससे पहले जोशी ने डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट (DSIM) में प्रिंसिपल एडवाइजर के रूप में कार्यरत थे। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में जोशी डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट के साथ-साथ फाइनेंशियल स्टेबिलिटी डिपार्टमेंट की देखरेख भी करेंगे। स्टैटिस्टिकल डेटा को मैनेज करने की जिम्मेदारी जोशी के ऊपर रोल पॉलिसी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्टैटिस्टिकल डेटा की एक्यूरेसी और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही, उन्हें बैंकिंग सेक्टर के लिए क्रिटिकल फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मेजर्स की भी देखरेख करनी होगी। IDRBT, हैदराबाद में फैकल्टी रह चुके हैं जोशी के पास 3 दशकों से ज्यादा का वर्क एक्सपीरियंस है। जोशी ने स्टेटिस्टिक्स, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और साइबर रिस्क मैनेजमेंट जैसे सेक्टर में काम किया है। वे हैदराबाद के इंस्टिट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) में फैकल्टी मेंबर भी रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें… अचंता शरत कमल ने संन्यास की घोषणा की: टेबल टेनिस में खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय; जानें कंप्लीट प्रोफाइल भारत के मशहूर टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने बुधवार, 5 फरवरी को पेशेवर टेबल टेनिस से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी ‘वर्ल्ड टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर, चेन्नई’ उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। पढ़ें पूरी खबर…