Jodhpur Health News: महाराष्ट्र , असम व झारखंड में हाहाकार मचाने के बाद अब जीबीएस बीमारी जोधपुर में भी दस्तक दे चुकी है. इस साल दो महीने में ही जोधपुर में करीब 21 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन बीते तीन साल में जोधपुर में कोई भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है.