Friday, March 14, 2025
Latest:
International

वर्ल्ड अपडेट्स:कनाडाई PM बोले- ट्रम्प का हम पर टैरिफ लगाने का फैसला बेवकूफी भरा

Share News

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से कनाडा पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के फैसले को बेवकूफी भरा बताया। उन्होंने कहा कि ट्रम्प भले ही होशियार इंसान हैं, लेकिन ऐसा करना बहुत मूर्खतापूर्ण है। हम दो दोस्तों की लड़ाई बिल्कुल वैसी ही है, जैसी दुनिया भर में हमारे विरोधी देखना चाहते हैं। ट्रूडो ने कहा कनाडा वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के जरिए अमेरिकी टैरिफ को चुनौती देगा। अमेरिका के टैरिफ के जवाब में कनाडा ने भी टैरिफ का ऐलान किया है। इसे लेकर कनाडाई पीएम ने कहा कि जब तक अमेरिका टैरिफ वापस नहीं लेगा, तब तक हमारा टैरिफ भी लागू रहेगा। ट्रूडो ने कहा- ट्रम्प चाहते हैं कि कनाडा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो जाए, क्योंकि इससे उन्हें कनाडा को अमेरिका में मिलाना आसान हो जाएगा। मैं बता दूं कि ऐसा कभी नहीं होने वाला है। हम कभी भी अमेरिका के 51वें राज्य नहीं बनेंगे, लेकिन वो कनाडा की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकते हैं, और उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी है। इससे जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें… अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें… पाकिस्तान में मिलिट्री कंपाउंड पर आत्मघाती हमला; 9 की मौत, 35 घायल पाकिस्तान को खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को एक आंतकवादी गुट के दो आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी दो कारों को पाकिस्तान में एक मिलिट्री कंपाउंड में घुसा दिया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हैं। विस्फोट के बाद कई आतंकवादियों ने कंपाउंड में घुसने की कोशिश की। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी अभी भी जारी है और सुरक्षा बल बाकी हमलावरों की तलाश कर रहे हैं। इस हमले कि जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर गुट ने ली है। भारतीय नर्स को पीटने वाला शख्स पुलिस से बोला- भारतीय बुरे होते हैं; अस्पताल में साइकिएट्रिक वॉर्ड में भर्ती था फ्लोरिडा में एक शख्स ने भारतीय मूल की नर्स को बुरी तरह पीटा। हमले में नर्स को चेहरे समेत पूरे शरीर पर कई फ्रैक्चर हुए। जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने कहा- भारतीय बुरे होते हैं। मैंने अभी एक भारतीय डॉक्टर की बुरी तरह पिटाई की है। आरोपी का ये बयान पुलिस अफसर ने कोर्ट में बताया। ये घटना 19 फरवरी की है। हमलावर की पहचान 33 साल के स्टीफन स्कैंटलबरी के तौर पर हुई है, जो फ्लोरिडा पाम्स वेस्ट साइड अस्पताल के साइकिएट्रिक वॉर्ड में भर्ती था। 67 साल की लीलम्मा लाल उसी अस्पताल में नर्स हैं। हमले के कुछ देर बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर हेट-क्राइम के साथ हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक, जब उसे अरेस्ट किया गया तो वह बिना शर्ट और जूतों के था। उसके शरीर पर EKG मशीन के तार लगे हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, उसे फ्लोरिडा बेकर्स एक्ट के तहत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस एक्ट के मुताबिक, किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए उसे अनिवार्य रूप से अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *