श्रेयस के डायरेक्ट हिट पर कैरी रनआउट:ऑस्ट्रेलिया के विकेट पर कोहली ने किया भांगड़ा, फुलटॉस पर बोल्ड हुए स्मिथ; मोमेंट्स
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 265 रन का टारगेट दिया। दुबई स्टेडियम में कप्तान स्टीव स्मिथ के 73 रन के दम पर कंगारुओं ने 264 का स्कोर बनाया। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। मंगलवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। कोनोली कूपर के आउट होने पर कोहली ने भांगड़ा किया। श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट हिट पर एलेक्स कैरी रनआउट हुए। शमी ने पहले ओवर में हेड का कैच छोड़ा। स्टीवन स्मिथ को जीवनदान, स्टंप पर बॉल लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी। वे फुलटॉस बॉल पर बोल्ड हुए। पढ़िए IND Vs AUS मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. शमी ने पहले ओवर में हेड का कैच छोड़ा मोहम्मद शमी ने पारी के पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड का कैच ड्रॉप कर दिया। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर रखी। हेड रोकना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शमी के पास तक गई। शमी ने प्रयास भी किया, लेकिन बॉल हाथ से छिटक गई। 2. राहुल का डाइविंग कैच पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने भारत को पहला विकेट दिलाया। उन्होंने ओवर की आखिरी बॉल पर कूपर कोनोली को विकेटकीपर केएल राहुल को कैच कराया। ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल कोनोली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर राहुल के पास गई। 3. कूपर के आउट होने के बाद कोहली का डांस कूपर कोनोली के आउट होने के बाद विराट कोहली ने डांस किया। वे फील्ड पर भांगड़ा करते दिखे। कूपर शून्य के स्कोर पर आउट हुए। 4. हेड रन आउट होने से बचे ट्रैविस हेड को चौथे ओवर में दूसरा जीवनदान मिला। हार्दिक पंड्या के ओवर की पांचवीं बॉल पर हेड ने ड्राइव शॉट खेला और रन के लिए भागे। बॉल पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा के पास गई। उन्होंने थ्रो किया, लेकिन बॉल स्टंप के पास से निकल गई। इस समय हेड 12 रन पर थे। 5. वरुण को पहली बॉल पर विकेट, हेड आउट 9वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां ट्रैविस हेड 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। वरुण पहला ओवर ही डाल रहे थे। 6. स्मिथ को जीवनदान, स्टंप पर बॉल लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी 14वें ओवर में स्टीव स्मिथ को जीवनदान मिला। अक्षर पटेल की बॉल बैट के बाद स्टंप पर लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी। ऐसे में स्मिथ आउट होते-होते बचे। 7. स्मिथ को दूसरा मौका, शमी ने कैच ड्रॉप किया 22वें ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ को दूसरा जीवनदान मिला। यहां शमी ने खुद की बॉलिंग पर स्मिथ का कैच छोड़ा। ओवर की चौथी बॉल शमी ने सामने की तरफ फेंकी, स्मिथ ने शॉट खेला। बॉल शमी के बाएं हाथ पर लगी और कैच छूट गया। 8. स्मिथ फुलटॉस बॉल पर बोल्ड हुए 37वें ओवर में मोहम्मद शमी ने स्टीव स्मिथ को फुलटॉस पर बोल्ड कर दिया। स्टीव स्मिथ 2 जीवनदान के बाद आउट हुए। शमी ने ओवर की चौथी बॉल यॉर्कर लेंथ की फेंकी। यहां स्मिथ आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए और बोल्ड हो गए। 9. अय्यर के डायरेक्ट हिट पर कैरी आउट 48वें ओवर की पहली बॉल पर एलेक्स कैरी रन आउट हो गए। हार्दिक पंड्या के ओवर की पहली बॉल कैरी ने फाइन लेग के तरफ खेली। यहां फील्डर श्रेयस अय्यर ने स्टंप में डायरेक्ट हिट लगाया और दूसरा रन लेते समय कैरी रन आउट हुए। ———————— पहले सेमीफाइनल से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल- भारत को 265 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत को 265 रन का टारगेट दिया है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 49.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हो गई। पढ़ें पूरी खबर…