भास्कर पोल-1 लाख 30 हजार लोग बोले भारत जीतेगा:78% बोले- आज हार्दिक गेमचेंजर; 68 हजार ने कहा- कोहली फिफ्टी लगाएंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जा रहा है। भास्कर ऐप पर भारत के जीतने की संभावनाओं, ट्रैविस हेड का विकेट लेने वाले प्लेयर और प्लेइंग-11 से जुड़े सवालों पर यूजर्स से राय मांगी गई थी। 1 लाख 39 हजार 52 यूजर्स ने अपनी राय दी। 92.70% ने कहा कि भारत आज ऑस्ट्रेलिया को हरा देगा। 30.50% यूजर्स ने कहा था कि वरुण चक्रवर्ती ट्रैविस हेड का विकेट लेंगे, ऐसा ही हुआ भी। वहीं 77.60% ने कहा, हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेमचेंजर साबित होंगे। भास्कर पोल का रिजल्ट…