Monday, March 10, 2025
Latest:
Entertainment

अक्षय कुमार-शिल्पा ने 31 साल बाद रीक्रिएट किया आइकॉनिक सॉन्ग:चुराके दिल मेरा पर थिरके, कभी ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने किया था साथ काम करने से इनकार

Share News

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने करीब 3 दशकों बाद अपने आइकॉनिक सॉन्ग चुराके दिल मेरा के हुक स्टेप्स रीक्रिएट किए हैं। एक समय में ब्रेकअप के बाद शिल्पा ने कहा था कि वो कभी अक्षय के साथ काम नहीं करेंगी। ऐसे में दोनों कम ही मौकों पर साथ देखे गए हैं। हालांकि अब सालों बाद शिल्पा-अक्षय को साथ परफॉर्म करते देख फैंस ने अनुमान लगाया है कि दोनों ने गिले-शिकवे मिटा दिए हैं। हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सेलेब्स एक हिंदुस्तान टाइम्स मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड शो का हिस्सा बने। इस दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा को मंच पर बुलाया गया, जहां दोनों ने 1994 की ब्लॉकबस्टर फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के गाने चुराके दिल मेरा पर परफॉर्मेंस दी। 31 साल बाद दोनों की वही कैमिस्ट्री देखकर फैंस ने उनसे साथ फिल्म करने की भी डिमांड करना शुरू कर दी है। अवॉर्ड शो में शामिल हुए ये सेलेब्स- ब्रेकअप के बाद शिल्पा ने कहा था, कभी साथ काम नहीं करूंगी बताते चलें कि फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी की शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की नजदीकियां बढ़ गई थीं। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन फिर ट्विंकल खन्ना से मुलाकात होने के बाद अक्षय ने शिल्पा से ब्रेकअप कर लिया। ब्रेकअप के बाद शिल्पा ने साल 2000 में उमेश जिवनानी से बातचीत में कहा था, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि अक्षय मेरे साथ ऐसा कुछ करेगा। मैं ट्विंकल से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं क्योंकि इसमें उनकी गलती नहीं है। जब मेरे पार्टनर ने ही किसी और के लिए मुझे धोखा दिया तो किसी और से क्या शिकायत होगी। आगे उन्होंने कहा था, अक्षय ने दो बार मेरा इस्तेमाल किया और मुझे धोखा दिया, जब उन्हें कोई और मिल गई तो मुझे छोड़ दिया, मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरे अंदर इससे निकलने की ताकत है। शिल्पा ने ये भी कहा था कि अक्षय लड़कियों का भरोसा जीतने के लिए उनसे सगाई करते हैं, वो देर रात उन्हें मंदिर ले जाते हैं और भगवान के सामने शादी का वादा करते हैं, लेकिन जैसे ही वो किसी और से मिलते हैं, तो सारे वादे कसमें भूल जाते हैं और बाद में शादी से इनकार कर देते हैं। मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी, ना ही उनके साथ दोबारा काम करूंगी। दोनों का ब्रेकअप फिल्म धड़कन की शूटिंग के दौरान हुआ था। इस फिल्म के बाद दोनों ने साथ काम नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *