Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

पोंटिंग बोले- ऑस्ट्रेलिया दबाव में बेहतर खेलता है:चैंपियंस ट्रॉफी में भारत मजबूत स्थिति में, वह सिर्फ दुबई में खेला, इसका फायदा मिलेगा

Share News

चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा की टीम इंडिया उनकी पसंदीदा टीम है। टीम इंडिया पर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हारने का कोई दबाव नहीं होगा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दबाव में बेहतर करने वाली टीम है, ऐसे में टीम इंडिया को उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। टीम इंडिया के पास दुबई की पिच पर खेलने का अनुभव, इसका फायदा मिलेगा पोंटिंग ने ICC रिव्यू में संजना गणेशन से बातचीत करते हुए कहा कि टीम इंडिया उनकी फेवरेट टीम है। वह इस मुकाबले में काफी मजबूत स्थिति में है। उनके पास इस टूर्नामेंट में दुबई की पिच पर खेलने का अनुभव है, जिसका उसे फायदा मिलेगा। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक के सभी मुकाबले दुबई में ही खेले हैं। ऐसे में भारतीय टीम यहां से परिचित है, जबकि दूसरी टीमों को थोड़ा नुकसान है, क्योंकि वे अलग-अलग ग्राउंड पर खेलकर आ रहे हैं। टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर मजबूत
पोंटिंग ने कहा कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की बैटिंग मजबूत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में इसका नजारा देखने को मिला। रोहित-विराट नहीं चलने पर भी टीम इंडिया विभिन्न परिस्थितियों में मैच जीत सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। वहीं उनके पास हार्दिक पंड्या और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज मध्यक्रम में हैं, जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। टीम के पास कई खिलाड़ी हैं, जो महत्वपूर्ण मौकों पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बड़े मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं
पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेने की भूल टीम इंडिया को नहीं करना चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े मैचों में बेहतर प्रदर्शन करती है और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलती है। टॉस जीतने वाली टीम को बैटिंग चुनना चाहिए
पोंटिंग ने दुबई के पिच पर टॉस को भी महत्वपूर्ण बताया। कहा कि यहां की स्थिति टारगेट का पीछा करने के लिए उतनी अनुकूल न हो, जितना टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ग्राउंड में रही है। उन्होंने कहा कि अगर ओस नहीं है तो टॉस जीतने वाली टीम को बल्लेबाजी करना चाहिए। बाद में विकेट शायद धीमा हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को टारगेट का पीछा करने के बजाय पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा ठीक रहेगा। ——————————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल- भारत को 3 एडवांटेज:दुबई में 2 बैटर्स शतक लगा चुके, धीमी पिच के लिए 5 स्पेशलिस्ट स्पिनर; ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग चैलेंज भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार 3 मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। 4 मार्च को नॉकआउट में टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराया था। हालांकि अब मुकाबला दुबई में है, जहां स्पिनर हावी है। ऐसे में भारत को 3 एडवांटेज मिल सकते हैं। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *