Monday, March 10, 2025
Latest:
Business

KTM में ₹1,362 करोड़ निवेश करेगी बजाज ऑटो:दिवालियेपन से जूझ रही है कंपनी, बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स की KTM में 49.9% हिस्सेदारी

Share News

ऑस्ट्रियाई बाइक मैन्युफैक्चरर KTM को दिवालियेपन से बचाने के लिए बजाज ऑटो कंपनी में 1,362 करोड़ रुपए निवेश करेगी। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। बजाज ऑटो, KTM की को-ऑनर है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बजाज ऑटो अपनी सब्सिडियरी बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स BV में 150 मिलियन यूरो का निवेश करने के लिए तैयार है। बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स के पास दिवालियेपन से जूझ रही KTM में 49.9% हिस्सेदारी है। कंपनी ने फाइलिंग में कहा, ‘हम निवेशकों को सूचित करना चाहते हैं कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 21 फरवरी 2025 को हुई अपनी मीटिंग में बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स BV में एक या उससे ज्यादा किस्तों में 150 मिलियन यूरो तक निवेश करने की मंजूरी दी है।’ KTM की डेट रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस 25 फरवरी को समाप्त होगी यह निवेश इक्विटी/प्रेफरेंस शेयर/कर्ज या किसी और माध्यम से किया जाएगा। निवेश के तरीके पर समय के साथ फैसला लिया जा सकता है। KTM की डेट रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस 25 फरवरी को समाप्त हो रही है। 13 नवंबर 2024 को पियरर मोबिलिटी ने KTM AG में पुनर्गठन और अतिरिक्त लिक्विडिटी की जरूरतों की घोषणा की थी। पियरर मोबिलिटी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा था, ‘बोर्ड वर्तमान में KTM- AG के फाइनेंस को सुरक्षित करने पर काम कर रहा है। इसके लिए मुख्य शेयरहोल्डर पियरर बजाज AG और मौजूदा वित्तीय लेनदारों दोनों के साथ चर्चा चल रही है। इसका उद्देश्य फाइनेंशियल रिस्ट्रक्चरिंग पर सहमत होना है।’ पियरर बजाज AG, बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स BV और पियरर इंडस्ट्री AG का एक जॉइंट वेंचर है। पियरर मोबिलिटी AG में इसकी 74.9% हिस्सेदारी है, जिसके पास चीन में KTM, गैसगैस, हुस्कवर्ना और CFMot जैसे मोटरसाइकिल ब्रांड हैं। पियरर मोबिलिटी ने 29 नवंबर 2024 को दिवालियापन के लिए आवेदन किया था। ये खबर भी पढ़ें… अपडेटेड KTM 390 एडवेंचर और 250 एडवेंचर लॉन्च: ऑफ रोडिंग बाइक्स में डुअल चैनल ABS सेफ्टी फीचर, कीमत ₹2.60 लाख से शुरू ऑस्ट्रियाई बाइक मैकर कंपनी केटीएम इंडिया ने भारतीय बाजार में तीन एडवेंचर टूरर बाइक लॉन्च की हैं। इनमें KTM 390 एडवेंचर, KTM 390 एडवेंचर एक्स और KTM 250 एडवेंचर शामिल हैं। इन ऑफ रोडिंग एडवेंचर बाइक्स में सेफ्टी के लिए डुअल चेनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *