Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

एनगिडी ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लपका:अफरीदी ने ट्रॉफी प्रेजेंट की, एनगिडी 100 विकेट लेने वाले सेकेंड फास्टेस्ट अफ्रीकी; मोमेंट्स

Share News

साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। कराची के नेशनल स्टेडियम में मार्को यानसन और वायन मुल्डर के 3-3 विकेट के चलते इंग्लिश टीम 179 रन पर सिमट गई। रासी वान डर डसन और हेनरिक क्लासन की फिफ्टी की मदद से टीम ने 29.1 ओवर में 181 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। शनिवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। शाहिद अफरीदी ने ट्रॉफी प्रेजेंट की। यानसन ने 28 मीटर दौड़कर कैच पकड़ा​। लिविंगस्टन स्टंपिंग आउट हुए। एनगिडी ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लपका। लुंगी एनगिडी प्रोटियाज के लिए वनडे में 100 विकेट लेने वाले सेकेंड फास्टेस्ट बॉलर बने। पढ़िए SA Vs ENG मैच के टॉप मोमेंट्स… फैक्ट्स… 1. शाहिद अफरीदी ने ट्रॉफी प्रेजेंट की पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी कराची स्टेडियम में मैच से पहले ट्रॉफी लेकर आए। 48 साल के अफरीदी ने पाक टीम के लिए 398 वनडे खेले हैं। 2. डकेट रन आउट होने से बचे चौथे ओवर में बेन डकेट को जीवनदान मिला। लुंगी एनगिडी ने ओवर की तीसरी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी। डकेट ने बॉल को बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेला, उन्होंने दो रन पूरे किए और तीसरा रन लेने के लिए निकले, इस बीच स्टब्स ने बॉलिंग एंड पर थ्रो किया, लेकिन गेंदबाज एनगिडी बॉलिंग एंड पर वापस नहीं आए। ऐसे में कप्तान ऐडन ने थ्रो अटेंड किया, लेकिन विकेट नहीं ले सके। इसके बाद 7वें ओवर में इंग्लैंड ने बेन डकेट का विकेट गंवा दिया। डकेट को 24 रन पर मार्को यानसन ने कॉट एंड बोल्ड किया। 3. यानसन ने 28 मीटर दौड़कर कैच पकड़ा​ ​​​​​​17वें ओवर में इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा। यहां हैरी ब्रूक 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केशव महाराज ने मार्को यानसन के हाथों कैच कराया। यानसन ने लॉन्ग ऑन पर 28 मीटर दौड़कर कैच पकड़ा। ​​​​​​ब्रूक ने लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेला था। 4. लिविंगस्टन स्टंपिंग आउट हुए 21वें ओवर में इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन (9 रन) स्टंपिंग आउट हो गए। उन्हें केशव महाराज ने विकेटकीपर हेनरिक क्लासन के हाथों स्टंप कराया। केशव की ओवर पिच बॉल पर लिविंग्स्टन ने आगे निकलकर शॉट खेला, लेकिन वे बॉल मिस कर गए। 5. एनगिडी ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लपका 26वें ओवर में जैमी ओवर्टन 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने एनगिडी के हाथों कैच कराया। एनगिडी ने लॉन्ग ऑन पर पीछे की ओर दौड़ते हुए डाइव लगाकर कैच पकड़ा। 6. ऐडन मार्करम चोटिल हुए साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर रहे ऐडन मार्करम चोट के कारण बैटिंग करने नहीं उतरे। उन्हें फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई। सावधानी बरतने के लिए वे बैटिंग पर नहीं आए। उनकी गैरमौजूदगी में हेनरिक क्लासन ने टीम की कप्तानी संभाली। 7. आर्चर ने 10 बॉल का पहला ओवर फेंका साउथ अफ्रीका की पारी का पहला ओवर डाल रहे जोफ्रा आर्चर ने 10 बॉल डाली। इस ओवर में सभी रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले। आर्चर ने 4 वाइड बॉल फेंकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *