90 मिनट आमने-सामने होंगे ट्रम्प और कमला:प्रेसिडेंशियल डिबेट में आज देंगे चुनौती; क्यों बहस जीतना चुनाव में जीत की गारंटी
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और भारतवंशी कमला हैरिस आज पहली बार आमने-सामने होंगे। 90 मिनट की प्रेसिडेंशियल डिबेट में दोनों उम्मीदवार अहम मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे। चुनाव से 2 महीने पहले हो रही इस डिबेट को अमेरिकी मीडिया हाउस ABC होस्ट कर रहा है। ट्रम्प छठी बार डिबेट में हिस्सा ले रहे हैं जबकि कमला हैरिस के लिए यह पहला मौका है। 27 जून को हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडेन की हार के बाद उन्हें राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हटना पड़ा था। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया था। ऐसे में कमला के लिए ट्रम्प के खिलाफ यह डिबेट जीतना बेहद अहम है। पहली डिबेट में जीत और जानलेवा हमले के बाद प्री-पोल सर्वे में ट्रम्प को बढ़त मिली थी। वे 11 में से 9 सर्वे में बाइडेन से आगे चल रहे थे। हालांकि, कमला के उम्मीदवार बनने के बाद से अमेरिकी लोगों का झुकाव उनकी तरफ बढ़ा है। वे कई राज्यों में ट्रम्प को कड़ी चुनौती दे रही हैं। ट्रम्प ने डिबेट का टॉस जीता, क्लोजिंग स्टेटमेंट देंगे…
फिलेडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे डिबेट शुरू होगी। डिबेट को ABC न्यूज के 2 एंकर डेविड म्योर और लिन्सी डेविस होस्ट करेंगे। इन्हें मॉडरेटर कहा जाता है। ये दोनों उम्मीदवारों से एक-एक कर सवाल पूछेंगे। जवाब के लिए दोनों को 2 मिनट दिया जाएगा। जवाब देने के बाद काउंटर के लिए ट्रम्प और कमला के पास 2 मिनट का समय होगा। उम्मीदवारों को 1 पेन, 1 नोटपैड और 1 पानी की बोतल भी दी जाएगी। उम्मीदवारों का माइक्रोफोन, उनकी बारी आने पर ही चालू होगा। बहस में उम्मीदवार किस तरफ खड़ा होगा इसके लिए टॉस किया जाता है। टॉस जीतने वाले उम्मीदवार को 2 में से एक ऑप्शन चुनना होता है। वो या तो डिबेट में खड़े होने के लिए अपनी पसंद की साइड चुन सकता है या क्लोजिंग रिमार्क्स दे सकता है। इस बार का टॉस ट्रम्प ने जीता है। उन्होंने क्लोजिंग रिमार्क देने का फैसला किया है। इसका मतलब कमला डिबेट में सबसे ज्यादा मुफीद जगह (स्टेज का बायां हिस्सा) पर मौजूद रहेंगी। इससे टीवी पर डिबेट देखने वाले लोगों को कमला दाईं तरफ नजर आएंगी। दरअसल, रिसर्च के मुताबिक इंसान जब कुछ देखता है तो उसका ज्यादा ध्यान दाईं तरफ होता है। कमला के दाईं ओर दिखने की वजह से उन्हें जनता से ज्यादा अटेंशन मिलेगी। ट्रम्प और कमला ने कैसे की डिबेट की तैयारी… कमला ने नकली ट्रम्प बनाया
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला पिछले एक हफ्ते से पिट्सबर्ग के एक होटल में ठहरी हुई हैं। यहां एक मंच, टीवी सेट लाइटिंग और कोरियोग्राफी के बीच कमला हैरिस को उनके सलाहकार ली स्ट्रैसबर्ग डिबेट की तैयारी करा रहे हैं। ली खुद ट्रम्प की भूमिका निभा रहे हैं। वे ट्रम्प की तरह सूट और लंबी टाई पहने हुए कमला पर जुबानी हमले कर रहे हैं और उनको डिबेट की तैयारी में मदद कर रहे हैं। ट्रम्प से डिबेट में खुशमिजाज दिखने की कोशिश करेंगे
ट्रम्प भी लगातार डिबेट की तैयारी में जुटे हुए हैं। वे लास वेगस के अपने होटल में सलाहकारों के साथ मौजूद हैं। तैयारी के बीच में वे कई बार हैरिस की डेमोक्रेटिक कन्वेंशन वाली स्पीच भी सुन रहे हैं। फ्लोरिडा से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद मैट गेट्ज ट्रम्प की मदद कर रहे हैं। वे ट्रम्प से उनके कोर्ट केस समेत कई मुश्किल मुद्दों से जुड़े सवाल करते हैं। ट्रम्प के सलाहकारों ने उनसे बहस में ‘हैप्पी ट्रम्प’ बनने का अपील की है, न कि ‘बुली और मतलबी ट्रम्प’। अब ट्रम्प अपनी इमेज सॉफ्ट करने में जुटे हुए हैं। 2019 में राष्ट्रपति पद की पहली बहस के दौरान कमला हैरिस पर जोरदार हमला करने वाली तुलसी गबार्ड भी ट्रम्प की डिबेट की तैयारी में मदद कर रही हैं।