84 जड़ी बूटियों वाला तेल,जोड़ों के दर्द को कर देगा छूमंतर
Best Oil For Body Pain: जिले के रहने वाले सलीम पिछले कई सालों से जड़ी बूटियों का काम करते आ रहे हैं. उनके पास जफरीन नाम का एक तेल बड़ा ही खास का है. इनका दावा है कि पुराने से पुराना जोड़ो का दर्द को यह तेल सही कर देता है. इसको बनाने के लिए एक दो नही बल्कि 84 जड़ी बूटियों की आवश्यकता पड़ती है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो 800 रुपये लीटर के हिसाब से इसकी कीमत होती है.