62 की उम्र में भी फिटनेस आइकन हैं डेमी मूर, जानें उनका लाइफस्टाइल सीक्रेट
Demi Moore fitness secret: 62 साल की उम्र में भी हॉलीवुड एक्ट्रेस डेमी मूर अपनी फिटनेस और ग्लोइंग लुक्स से हर किसी को हैरान कर देती हैं. उनकी उम्र को देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है कि वह 60 पार कर चुकी हैं. डेमी मूर की टोन्ड बॉडी और एनर्जेटिक पर्सनैलिटी के पीछे है उनका डेडिकेटेड वर्कआउट रूटीन और हेल्दी लाइफस्टाइल. आइए जानते हैं कि डेमी मूर खुद को फिट और यंग बनाए रखने के लिए कौन-से फिटनेस सीक्रेट्स फॉलो करती हैं.