60 प्रकार की तुलसी में ये दो होती हैं सबसे खास, सांप काट ले या हो जाए मलेरिया
भागलपुर: भारत में प्राचीन उपचार पद्धति आयुर्वेद को काफी महत्व दिया जाता है और यहां औषधीय उपचार बहुत प्रचलित था. विदेशों से भी लोग इस उपचार के लिए भारत आते थे. लेकिन धीरे-धीरे आयुर्वेद की विद्या कम होती गई और आयुर्वेदिक उपचार भी घटते गए. फिर भी लोग घरेलू नुस्खों और प्राकृतिक चीजों से उपचार करते हैं. (रिपोर्टः सत्यम/ भागलपुर)